मंत्री बेबी देवी के एक्स पर ट्वीट के बाद रेस हुए बैंक पदाधिकारी
Nawadih: नावाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में खाता धारियों और सरकारी योजना के लाभुकों को केवाईसी के कारण हो रही भारी परेशानी को देखते हुए राज्य की महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी ने बैंक अध्यक्ष को एक्स के माध्यम से ट्वीट किया था. इसके बाद जिले के एलडीएम सहित बैंक पदाधिकारी मंगलवार को नावाडीह शाखा पहुंच कर निरीक्षण किया. मंत्री पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया गया.
वहीं, खाता धारियों के अलावा वृद्ध और सरकारी योजना के लाभुकों के लिए 19 जुलाई से 30 जुलाई तक विशेष काउंटर खोल कर ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान झामुमों के युवा नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू ने कहा कि प्रखंड के हजारों पेंशन धारियों, अबूआ आवास के लाभुकों और अन्य योजनाओं के खाता धारियों का खाता ई-केवाईसी के कारण बंद कर दिया गया है. हर दिन सैकड़ों लोग बैंक में घंटों कतार में खड़े होकर ई-केवाईसी फॉर्म जमा करते हैं, बावजूद इसके महीनों से खाता चालू नहीं हो पा रहा है, जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि हरेक पंचायत में बैंक बीसी खोला जाए.
मौके पर एलडीएम आबिद हुसैन, डीजीएम निकुंज कुमार जैन, वरिष्ठ अधिकारी धिरेन्द्र श्रीवास्तव, रविकांत वर्मा, शाखा प्रबंधक उदय कुमार, बैंक बीसी नीलकंठ महतो, पुरेंद्र कुमार साव आदि मौजूद थे.
