Homeझारखंडदक्षिण अफ्रीका से लौटे प्रवासी मजदूरों का योजनाओं से अच्छादित करने के...

दक्षिण अफ्रीका से लौटे प्रवासी मजदूरों का योजनाओं से अच्छादित करने के आदेश पर सक्रिय हुए पदाधिकारी

दक्षिण अफ्रीका से लौटे प्रवासी मजदूरों का योजनाओं से अच्छादित करने के आदेश पर सक्रिय हुए पदाधिकारी

Nawadih: दक्षिण अफ्रीका के कैमरून से लौटे सभी 18 प्रवासी मजदूरों को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के सचिव मुकेश कुमार और बोकारो उपायुक्त के आदेश पर शनिवार को पेंक सचिवालय में श्रम विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कई लाभ दिए गए. इस कार्यक्रम में सभी 18 प्रवासी मजदूरों और उनके परिवार के सदस्यों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया.

मौके पर उपस्थित संयुक्त लेबर कमिश्नर रांची के राजेश प्रसाद ने सभी प्रवासी मजदूरों को भवन निर्माण कार्ड, श्रमिक सेफ्टी किट योजना, श्रमिक औजार सहायता योजना, निर्माण कर्मकार मृत्यु दुर्घटना सहायता योजना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना आदि की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिन प्रवासी मजदूरों के बच्चे मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा एक से आठ उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें प्रति वर्ष 5 हजार रुपये और कक्षा नौवीं से स्नातक तक प्रति वर्ष 10 हजार रुपये श्रम विभाग द्वारा दिया जाएगा.

इसके अलावा, सभी विभागों द्वारा अन्य योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान सभी मजदूरों को भवन निर्माण कार्ड के साथ-साथ एक-एक सेट कपड़ा भी दिया गया. इसके बाद, सभी ने जमीन पर बैठकर एक साथ भोजन किया.

मौके पर उप लेबर कमिश्नर प्रवीन कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, सीओ अभिषेक कुमार प्रधान, कल्याण पदाधिकारी आनंद मांझी, मुखिया सुखमती देवी, पंसस प्रीति कुमारी, नवीन सोरेन, लिपिक नितिन कुमार वर्मा, सुबल गोप, नीरज कुमार, पंचायत सचिव भगतू तुरी, श्रमिक मित्र लोकनाथ महतो, ऑपरेटर उज्वल रोबिन, खुर्शीद आलम, अब्दुल जाफर, जयनंदन महतो और दिनेश मरांडी उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!