Homeजमशेदपुरगुवा सेल खदान में प्रभावित ग्रामीणों को रोजगार देने की मांग

गुवा सेल खदान में प्रभावित ग्रामीणों को रोजगार देने की मांग

गुवा सेल खदान में प्रभावित ग्रामीणों को रोजगार देने की मांग
सिद्धार्थ पांडेय/गुवा
गुवा सेल खदान के प्रभावित गांवों के बेरोजगारों को रोजगार में उचित हिस्सेदारी दिलाने की मांग को लेकर सारंडा पीढ़ के मानकी लागुडा देवगम की अध्यक्षता में 28 जुलाई को जोजोगुटु गांव में विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में सेल की गुवा खदान प्रबंधन के खिलाफ चार सूत्री मांगों को लेकर ऐतिहासिक स्लो डाउन आंदोलन किया गया था, जिसे ग्रामीणों का भी समर्थन मिला था.

लागुडा देवगम ने कहा कि गुवा खदान से जोजोगुटु, राजाबेड़ा, जामकुंडिया, बाईहातु और तितलीघाट जैसे गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. उन्होंने मांग की कि यदि 500 या उससे कम ठेका अथवा सप्लाई मजदूरों को रोजगार देने पर सहमति बनी थी, तो उसमें प्रभावित गांवों के बेरोजगारों को भी उचित हिस्सेदारी मिलनी चाहिए.

इस बैठक में सारंडा पीढ़ के मानकी लागुडा देवगम, राजाबेड़ा मुंडा जामदेव चाम्पिया, जोजोगुटु मुंडा कानुराम देवगम, जामकुंडिया मुंडा कुशु देवगम और अन्य ग्रामीण नेता और शिक्षित बेरोजगार शामिल थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular