Homeजमशेदपुरराशन और शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क...

राशन और शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

राशन और शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
सिद्धार्थ पांडेय/ चाईबासा
चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम) के सलाई चौक पर सारंडा विकास समिति के बैनर तले सोमवार सुबह पांच बजे से अनिश्चितकालीन सड़क जाम की शुरुआत हुई, जो दो घंटे के भीतर समाप्त हो गई. ग्रामीणों ने सरकारी राशन, शुद्ध पेयजल और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए यह प्रदर्शन किया. मनोहरपुर प्रखंड बीडीओ शक्तिकुंज और चिड़िया ओपी प्रभारी जय प्रकाश दास ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उनकी मांगों को स्वीकारते हुए जाम समाप्त करवाया.

बीडीओ शक्तिकुंज ने आश्वासन दिया कि जिन गांवों के ग्रामीणों को 12 महीने का राशन नहीं मिला है, उन्हें दस दिनों के भीतर पूरा राशन मिलेगा. शुद्ध पेयजल के लिए पीएचईडी के जेई से बातचीत कर खराब चापाकलों को ठीक कराया जाएगा और सर्वे कराकर सोलर जलमीनार लगाए जाएंगे. बिजली की समस्याओं को हल करने के लिए नए ट्रांसफार्मर और तार लगाए जाएंगे. गुवा और चिड़िया खदान से प्रभावित गांवों के स्कूलों में सीएसआर योजना के तहत शिक्षक बहाली और बच्चों के नामांकन की मांगों पर भी विचार किया जाएगा.

मुखिया राजू सांडिल और मानकी लागुड़ा देवगम ने इस प्रशासनिक पहल के लिए बीडीओ और पुलिस का धन्यवाद किया. आंदोलन में सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे, जिनमें मुंडा कुशु देवगम, इंदा जामुदा, मंगल कुम्हार आदि प्रमुख थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!