Homeझारखंडतेज बहाव में भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा बोकारो नदी पर बना पुल,...

तेज बहाव में भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा बोकारो नदी पर बना पुल, किसान लापता, समझौता वार्ता के बाद सड़क जाम हटा

तेज बहाव में भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा बोकारो नदी पर बना पुल, किसान लापता, समझौता वार्ता के बाद सड़क जाम हटा
अनंत/जितेंद
गोमिया ललपनिया मुख्य सड़क जाम समझौता वार्ता के बाद हटा लिया गया है. वार्ता में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, बेरमो एसडीओ अशोक कुमार, बीडीओ महादेव महतो, सीओ प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता, भाजपा नेता देवनारायण प्रजापति सहित ग्रामीण शामिल थे. घटना की जानकारी मिलने पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, होसिर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महावीर रविदास, पंसस महेश रविदास सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे. श्री प्रसाद ने बोकारो डीसी सहित अन्य पदाधिकारियों को जानकारी दी और रेस्क्यू टीम लगाकर भोरी लाल की खोजबीन शुरू करने को कहा.

बता दें कि गोमिया प्रखंड के ढेंढे गांव निवासी भोरी लाल प्रजापति का खेत सियारी पंचायत के डुमरी गांव के निकट है. उक्त दोनों गांव के बीच बोकारो नदी पर एक पुल दस वर्ष पहले बना है. दो दिन के मूसलाधार बारिश से उत्साहित किसान भोरी लाल उक्त पुल से पार कर अपना खेत जोतने जा रहा था. उसके आगे और पीछे भी लोग पुल पार कर थे.लेकिन भोरी लाल जैसे ही पुल के बीच पर पहुंचा कि अचानक पुल भरभराकर गिर गया. पुल के आगे और पीछे जो लोग थे वे जान बचाकर भागे. भोरी लाल पुल के साथ ही नदी में गिर गया. पानी के तेज बहाव और पुल का मालवा के बीच भोरी लाल का कुछ अता पता नहीं चला. गांव के अन्य लोग जो उनके आगे पीछे थे वे पुल से नीचे नदी किनारे उसे देखने और ढूंढने के लिए नजर टिकाए रखा, लेकिन कुछ भी दिखाई नहीं दिया. उसके परिजन और ग्रामीण नदी किनारे किनारे उसे खोजने में लगे हुए हैं, लेकिन नदी में पानी का बहाव इतना तेज है कि कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है.

सड़क जाम
ग्रामीण और परिवार के लोग ललपनिया गोमिया मुख्य पथ के ढेंढे गांव स्थित सड़क पर बैठ गए और जाम कर दिया. उनकी मांग थी कि रेस्क्यू टीम लगाकर भोरी लाल की तलाश किया जाय.

आश्वासन पर जाम हटा

गोमिया विधायक और एसडीओ के मौजूदगी में वार्ता हुई. उन्होंने कहा कि गोताखोर से उसकी तलाश की जा रही है. यदि वे आपदा के शिकार हुए हैं तो उनके परिजन को आपदा विभाग से नियामुवास चार लाख मुआवजा राशि दी जाएगी. इसके अलावा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ के तहत बीस हज़ार रूपया तुरंत दिया जाएगा.
विधवा पेंशन एक सप्ताह के अंदर में स्वीकृत कर दिया जाएगा. मृतक की पत्नी को अम्बेदकर आवास दिया जाएगा. मृतक के किसी एक आश्रित को तकनीकी के आधार पर ओएनजीसी में नियोजन के लिए कार्यवाही की जाएगी. इसी आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया. बहरहाल समाचार लिखे जाने तक भोरी लाल की तलाश की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular