Homeबोकारोगांधी जयंती पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन, बच्चों और महिलाओं ने...

गांधी जयंती पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन, बच्चों और महिलाओं ने किया प्रेरित

गांधी जयंती पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन, बच्चों और महिलाओं ने किया प्रेरित
बेरमो/डेस्क
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गोमिया के सवांग दक्षिणी पंचायत में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गोमिया बीडीओ महादेव महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो, और पंचायत की मुखिया रीना सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया.

कार्यक्रम में नेहरू हाई स्कूल के बच्चों ने एकांकी नाटक प्रस्तुत कर बाल विवाह और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के विचारों और उनके आदर्शों को जीवंत किया. डीएवी स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर 75 वर्ष से ऊपर की उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, वहीं बच्चों को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया.

ग्राम सभा में महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, और जल के महत्व के बारे में जानकारी दी गई. उन्हें आत्मनिर्भर बनने के विभिन्न तरीकों से भी अवगत कराया गया. विशेष ग्राम सभा का उद्देश्य और इसका महत्व बताने के लिए एक वीडियो दिखाया गया. इसके साथ ही वृक्षारोपण और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी उपस्थितों को शपथ दिलाई गई.
कार्यक्रम का संचालन पूर्व मुखिया धनंजय सिंह ने किया. अंत तक उपस्थित सभी महिलाओं को सम्मानस्वरूप उपहार प्रदान किए गए.

इस अवसर पर पंचायती राज अधिकारी गजेंद्र वर्मा, पिरामल फाउंडेशन से वैभव, पंसस रितु कुमारी, शिक्षक तारामणि कश्चप, पंसस शैफ अली, रविन्द्र प्रसाद सिंह, बाल गोविंद प्रजापति, अवधेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में शामिल अन्य प्रमुख लोग थे बनवारी लाल, केदारनाथ स्वर्णकार, मदन दुबे, प्यारे लाल, राधेश्याम वर्मन, सुचिता कुमारी, निशा कुमारी, रहिबुन निशा, बेबी देवी, फिरोज खान, विनोद यादव, मनोज यादव, हीरालाल, धरम कमार, और जुबैर मंसूरी थी.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव के विकास में सामूहिक भागीदारी और गांधी जी के सिद्धांतों को आत्मसात करना था.

RELATED ARTICLES

Most Popular