नावाडीह: दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
नावाडीह
नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के पैंक थाना परिसर में बुधवार को दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने की, जबकि संचालन आजसू पार्टी नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो ने किया. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा को आपसी भाईचारा और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया.
थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइनों के पालन पर जोर दिया, जिसमें मुख्य रूप से डीजे बजाने पर प्रतिबंध, निर्धारित मार्ग से ही विसर्जन, पंडालों में पेयजल की व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की स्थापना जैसे निर्देश शामिल हैं. उन्होंने मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ दर्शन के लिए पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था करने की बात कही. बैठक में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने की भी मांग की गई.
इस मौके पर आजसू केंद्रीय महासचिव यशोदा देवी, विधायक प्रतिनिधि टेकलाल महतो, मुखिया विजय कुमार रवि, हेमलाल महतो, बसारत अंसारी, गुरु प्रसाद महतो, और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। सभी ने दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया.