बेरमो: डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन
कथारा
गांधी जयंती के अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में रन फॉर डीएवी का आयोजन किया गया जिसमें 100 से ज्यादा बच्चों सहित सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, डीएवी कथारा के प्राचार्य सह डीएवी झारखंड जोन जी के निदेशक विपिन राय सहित भारी संख्या में लोगों ने शिरकत किया। डी ए वी सीएमसी नई दिल्ली द्वारा निर्धारित रन फॉर डीएवी विश्व शांति ,सद्भावना, सेवा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। यह मिनी मैराथन प्रातः 5:30 बजे जीएम ऑफिस गेट से महाप्रबंधक संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया जो कथारा ओपी में जाकर अंत हुआ जिसमें प्रथम 10 बच्चों को सम्मानित किया गया ।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम कथारा ओपी के प्रांगण में हुआ जिसकी शुरुआत गांधी जी के चित्र में माल्यार्पण से हुआ। मैराथन में प्रथम स्थान कक्षा ग्यारहवीं का छात्र शुभम कुमार यादव ,द्वितीय स्थान कक्षा नवम ई का छात्र लकी यादव और तृतीय स्थान कक्षा नवम अ का छात्र अंकित कुमार यादव ने प्राप्त किया। अल्ताफ अली, प्रियांशु कुमार यादव ,मनीष यादव ,आशीष कुमार, अमन कुमार यादव ,आदित्य रंजन और अभिजीत प्रसाद को भी ट्रॉफी प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में सभी को बधाई देते हुए स्कूल प्रबंधन को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए साधुवाद दिया ।बच्चों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर पेयजल, ग्लूकोन डी एवं फर्स्ट एड किट सहित एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी। पारितोषिक वितरण कार्यक्रम में मंच संचालन अंग्रेजी शिक्षक सह सीसीए कोऑर्डिनेटर श्री बीके दसौंधी ने किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह एवं राहुल कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक पीएन चौधरी,शर्मिला ठाकुर , रेखा कुमारी धर्म गुरु टी एम पाठक,संजय कुमार सिंह, मंतोष कुमार, जयपाल साव, शैलेंद्र कुमार, बिना कुमारी,आराधाना सिंह,रितेश कुमार, राकेश पाण्डे,संजय महतो,जय प्रकाश गिरी, आलोक कुमार सिंह,नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, खुशबू सिंह, ममता पात्रा , ओशिन, सुमन कुमारी राय, आशा कुमारी,पुष्पांजलि राव, नेहा कुमारी, नीलम कुमारी, अनु के, बबली कुमारी, राखी राणा,अदीब अहमद,गौरव तिवारी, विकास कुमार, पिंटू दुबे, के के पांडे, दीपक कुमार सिंह, शंकर तिवारी, अनिर्बान दास, निकिता कुमारी ,लाल बाबू प्रसाद यादव,दीपक श्रीवास्तव, विजय वर्मा,शुभम कुमार , सुमन पाण्डे, देवानंद प्रजापति, सुशील कुमार, अनुज सिंहा ,श्याम नंदन, गीता देवी सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।