Homeबोकारोबेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने किया पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने किया पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने किया पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास
कथारा
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने बुधवार को बेरमो विधानसभा क्षेत्र के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चांपी पंचायत के अंबाटोला फुटबॉल ग्राउंड और कथारा कैप्टिव पावर प्लांट के बीच दामोदर नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास किया. इस पुल का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सेतु मद से 14 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा.

शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना से हुई, जिसके बाद विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने पुल निर्माण का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने चांपी पंचायत में अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और झारखंड राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया. उन्होंने राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मंईयां सम्मान योजना पर भी खुशी जाहिर की.

विधायक जयमंगल सिंह ने कहा कि चांपी पंचायत के लोगों से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है. वे हमेशा बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहा हूं और आगे भी इस दिशा में प्रयास जारी रखूंगा. अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए बेरमो की खुशहाली और विकास के लिए निरंतर काम कर रहा हूं.

कार्यक्रम में चांपी पंचायत की मुखिया रीता देवी, जिला परिषद माला कुमारी, पूर्व मुखिया राम हेम्ब्रम, युवा नेता विजय महतो, गोपीनंद मूर्मू, और अन्य स्थानीय नेता व गणमान्य लोग उपस्थित थे. विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू ने भी इस मौके पर लोगों को संबोधित किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular