बेरमो: सीटू ने असंगठित मजदूरों के बीच चलाया सदस्यता अभियान
बेरमो/डेस्क
झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) ने गोमिया के सुदूर जंगल क्षेत्र में पत्थर तोड़ने वाले असंगठित मजदूरों के बीच एक व्यापक सदस्यता अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार ने किया. अभियान के दौरान सीटू के नेता राकेश कुमार ने बताया कि असंगठित मजदूर, जो अपने अधिकारों और मुख्यधारा से काफी दूर हैं, उन्हें राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे मजदूर खुद को असहाय और कमजोर महसूस कर रहे हैं.
सीटू ने असंगठित मजदूरों तक पहुंच बनाने और उन्हें राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं से जोड़ने का संकल्प लिया है. राकेश कुमार ने कहा कि इन योजनाओं को मजदूरों तक पहुंचाने का काम सीटू द्वारा किया जाएगा ताकि असंगठित मजदूरों को उनका हक और अधिकार मिल सके.
इस सदस्यता अभियान में अश्विनी कुमार, टीमल गंझु, सोहन गंझु, मोहन गंझु, लखन भोक्ता समेत दर्जनों लोग शामिल थे.
सीटू के इस प्रयास से असंगठित मजदूरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है.