बेरमो: कोनार नदी में मिला 60 वर्षीय वृद्ध का शव, जांच में जुटी पुलिस
कथारा
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के बोड़िया बस्ती मैग्जीन स्थित कोनार नदी में एक 60 वर्षीय वृद्ध का तैरता हुआ शव मिला. शव को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने पर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकाल कर जांच शुरू की. मृतक की पहचान और उसकी नदी तक पहुंचने के कारणों की जांच की जा रही है.
घटनास्थल पर स्थानीय मुखिया कामेश्वर महतो, विकास सिंह उर्फ बब्लू, और पुलिस बल के जवान, एएसआई अजीत कुमार, दीपक पासवान, बैजून मरांडी मौजूद थे. पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी हुई है.