जारंगडीह में श्रद्धालुओं ने नम आँखों से दी माँ दुर्गा को विदाई
शांतिपूर्वक संपन्न हुआ दशहरा, पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद
कथारा
जारंगडीह में इस वर्ष भी दशहरा का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया. दस दिनों तक चलने वाले माँ दुर्गा की पूजा का समापन सोमवार की संध्या माता की प्रतिमा के विसर्जन के साथ हुआ. जारंगडीह पूजा समिति ने गाजे-बाजे के साथ माँ दुर्गा की प्रतिमा को नम आँखों से विदाई दी.
विसर्जन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. परंपरागत रूप से महिलाओं ने सिंदूर खेला में भाग लिया और गगनभेदी जयकारों से वातावरण गूंज उठा. भक्तों ने माता को विदाई देते हुए भावुक क्षणों का अनुभव किया.
इससे पूर्व, विजयादशमी के मेले में भी बड़ी संख्या में लोग अपने परिवारों के साथ पहुँचे और मेले का आनंद लिया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर किसी ने इस पावन अवसर का भरपूर लुत्फ उठाया.
पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई. मेले और पूजा पंडालों में प्रशासनिक निगरानी के चलते कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
इस तरह जारंगडीह में इस वर्ष का दशहरा पर्व श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ पूर्ण हुआ, और माँ दुर्गा की विदाई के साथ भक्तजन अगले वर्ष पुनः आने की कामना करते हुए अपने घरों को लौटे.