विधायक प्रतिनिधि ने कई विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
गोमिया
गोमिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को विधायक मद से कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया. विधायक प्रतिनिधि और आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य कोलेश्वर रविदास ने इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
होसिर पंचायत के बगिया टोला में पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास
कोलेश्वर रविदास ने होसिर पश्चिमी पंचायत के बगिया टोला में ग्रामीणों की मांग पर पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के लोगों के आवागमन को सुगम बनाएगी और ग्रामीण विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान देगी.
तेनुघाट में सामुदायिक भवन निर्माण का शिलान्यास
तेनुघाट शिविर संख्या एक में सामुदायिक भवन का भी शिलान्यास किया गया. इस सामुदायिक भवन का निर्माण विधायक निधि से किया जाएगा, जिसका वायदा विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन शाखा बेरमो तेनुघाट द्वारा आयोजित रैदास जयंती के अवसर पर किया था. विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि यह भवन स्थानीय समुदाय के लिए सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों का केंद्र बनेगा.
ग्रामीणों ने किया स्वागत
इन शिलान्यास कार्यक्रमों में स्थानीय निवासियों ने विधायक प्रतिनिधि का गर्मजोशी से स्वागत किया और विकास कार्यों को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की. ग्रामीणों ने बताया कि ये परियोजनाएं लंबे समय से लंबित थीं और इनके पूरा होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.
विकास कार्यों को लेकर प्रतिबद्धता
विधायक प्रतिनिधि कोलेश्वर रविदास ने कहा कि विधायक डॉ. लंबोदर महतो के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी और समय पर उन्हें पूरा किया जाएगा.
ग्रामीणों ने इन योजनाओं की शुरुआत के लिए विधायक महतो और उनके प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी क्षेत्र में इसी प्रकार विकास कार्य होते रहेंगे.
मौके पर उपस्थित गणमान्य
तेनुघाट में शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान छोटन राम, बैजू रविदास, सहदेव रविदास, उमाशंकर, राजू, नकुल, विनोद, नागेश्वर, दिलीप रंजन, भानु सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे। वहीं, होसिर में भाकुर रविदास, वार्ड सदस्य युगेश्वर दास, अमरजीत कुमार, चमन रविदास, राजकुमार, छोटी यादव, अशोक, सुभाष, सुरेंद्र सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.