बेरमो: अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फुसरो में विज्ञान मेला का भव्य आयोजन
बेरमो
शनिवार को अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फुसरो में अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम वितरण कार्यक्रम के साथ विज्ञान मेले का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष रामनरेश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, ढोरी स्टॉफ क्वार्टर के सचिव सुमित बंसल, प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा और अभिभावक प्रतिनिधि रीमा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.
परीक्षा के महत्व पर विशेष प्रकाश:
परीक्षा प्रभारी साधन चंद्र धर ने परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए परीक्षा के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि परीक्षाएं विद्यार्थियों के ज्ञान के मूल्यांकन का साधन हैं और यह समझने का जरिया हैं कि छात्र ने कितना सीखा और कितना प्रयास किया. अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को दूसरों से तुलना कर निराश न करें, बल्कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में परीक्षा और उच्च अंक उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण सीढ़ी का काम करते हैं.
प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के बाद परीक्षाओं से ही छात्रों के ज्ञान का सही मूल्यांकन होता है. उन्होंने जोर दिया कि सफलता और असफलता दोनों ही हमारे प्रयासों पर आधारित होती हैं और समाज, शिक्षक, एवं छात्रों के दायित्व को समझना जरूरी है.
विज्ञान मेला: रचनात्मकता और ज्ञान का संगम
इस अवसर पर आयोजित विज्ञान मेले में कक्षा 3 से 10 तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान से जुड़े कई उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किए. मेले का मूल्यांकन प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और कोषाध्यक्ष के साथ स्टाफ क्वार्टर के सचिव सुमित बंसल ने किया. विज्ञान मेले के प्रभारी और निर्णायक मंडल ने बच्चों के उत्साह और उनकी रचनात्मकता की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और उनमें नए आविष्कार करने की क्षमता बढ़ती है.
प्रतिभाओं का सम्मान:
विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी छात्रों ने अपने मॉडलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसे निर्णायकों ने काफी सराहा. प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
कार्यक्रम में सहभागिता:
इस आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी, और विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए. विज्ञान मेले के सफल आयोजन से विद्यालय परिसर में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा.