Homeबोकारोतेनुघाट में धूमधाम से मनाई जाएगी चित्रगुप्त पूजा, तैयारियों को लेकर बैठक...

तेनुघाट में धूमधाम से मनाई जाएगी चित्रगुप्त पूजा, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

तेनुघाट में धूमधाम से मनाई जाएगी चित्रगुप्त पूजा, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

तेनुघाट: तेनुघाट के एफ टाइप चौक स्थित पुराने दुर्गा मंडप के समीप चित्रगुप्त मंदिर परिसर में आगामी चित्रगुप्त पूजा की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. रत्नेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष पूजा को भव्य तरीके से मनाया जाएगा.

बैठक में पूजा के आय-व्यय की चर्चा के साथ आयोजन के सुचारू संचालन के लिए एक कमिटी का गठन किया गया. पूजा कमिटी के संरक्षक के रूप में मोहन कुमार श्रीवास्तव और रत्नेश श्रीवास्तव को चुना गया, जबकि अध्यक्ष अजीत कुमार लाल, सचिव संजय अंबष्ट, कोषाध्यक्ष दीपेंद्र सिन्हा, और अरुणी प्रकाश श्रीवास्तव को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं.

कार्यकारिणी समिति में शुभम श्रीवास्तव, राहुल कुमार, संतोष कुमार, और संतोष श्रीवास्तव समेत कई अन्य सदस्यों को विभिन्न कार्य सौंपे गए हैं. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पूजा के दौरान बच्चों और महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे कार्यक्रम में और रंगत आ सके.

पूजा की तैयारियों को लेकर कमिटी के सभी सदस्य जोर-शोर से जुटे हैं। बैठक में तय किया गया कि एफ टाइप चौक स्थित चित्रगुप्त मंडप में पूजा पूरे विधि-विधान और भव्यता के साथ मनाई जाएगी, ताकि इस धार्मिक आयोजन को यादगार बनाया जा सके.

RELATED ARTICLES

Most Popular