Homeबोकारोचुनाव तैयारियों को लेकर गोमिया प्रखंड कार्यालय में बीडीओ और सीओ ने...

चुनाव तैयारियों को लेकर गोमिया प्रखंड कार्यालय में बीडीओ और सीओ ने की समीक्षा बैठक

चुनाव तैयारियों को लेकर गोमिया प्रखंड कार्यालय में बीडीओ और सीओ ने की समीक्षा बैठक
गोमिया
गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को चुनाव तैयारियों को लेकर प्रखंड के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों के साथ बीडीओ महादेव कुमार महतो और सीओ आफताब आलम ने आवश्यक बैठक आयोजित की. बैठक में बीडीओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जिसे सख्ती से पालन करते हुए चुनाव संबंधी कार्यों को पूरा करना है.

बीडीओ ने बताया कि गोमिया प्रखंड को 25 सेक्टरों में बांटा गया है, और प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट का दायित्व है कि वे संबंधित बूथों का दौरा कर वहां मतदाताओं और मतदानकर्मियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि पानी, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता हर बूथ पर होनी चाहिए. यदि किसी बूथ में कोई कमी पाई जाती है, तो उसे तुरंत प्रखंड कार्यालय को सूचित करना होगा ताकि समय पर सुधार किया जा सके.

सीओ आफताब आलम ने कहा कि प्रखंड के सभी बूथों का रूट चार्ट तैयार कर प्रखंड कार्यालय को देना जरूरी है, ताकि जरूरत पड़ने पर उन रूटों की अस्थायी मरम्मत कराई जा सके. उन्होंने थानों के प्रभारी अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि वे संबंधित बूथों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से कहां-कितने पुलिसकर्मियों की तैनाती आवश्यक होगी.

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि मतदानकर्मियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए. मतदाताओं को चुनाव के प्रति जागरूक करने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाने की बात कही गई. इस बैठक में प्रखंड के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, थानों के प्रभारी और अवर निरीक्षक उपस्थित रहे.

चुनाव को सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को समन्वय से काम करने के निर्देश दिए गए.

RELATED ARTICLES

Most Popular