Homeझारखंडमहागठबंधन के प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह ने जारंगडीह में जन आशीर्वाद यात्रा...

महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह ने जारंगडीह में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मांगा समर्थन

महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह ने जारंगडीह में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मांगा समर्थन

कथारा(बेरमो)
बेरमो विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह ने मंगलवार को जारंगडीह स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड के पास जनसभा में जनता का आशीर्वाद लिया. इस कार्यक्रम का आयोजन आगामी विधानसभा चुनावों में समर्थन जुटाने और नामांकन दाखिल से पहले जनता से संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया.

जनसभा की अध्यक्षता छेदी नोनिया ने की और संचालन मो. सनाउल्लाह ने किया. सभा में कुमार जयमंगल सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बेरमो क्षेत्र के विकास के लिए जाति, धर्म और बाहरी-भीतरी की राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने वाले प्रत्याशी को वोट देना जरूरी है. उन्होंने कहा, “हम दोहरे चेहरे के साथ राजनीति नहीं करते, और आपसे भी आग्रह है कि ऐसे लोगों से सावधान रहें.

सभा के दौरान कांग्रेस नेता विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू ने पिछले साढ़े तीन साल में हुए विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं. अन्य नेताओं ने भी अपने विचार साझा किए. पूर्व फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिंह, मो. आबिद हुसैन, रवि शंकर दुबे, संतोष मंडल, मो. इम्तियाज अंसारी, और मो. सनाउल्लाह ने सभा को संबोधित करते हुए कुमार जयमंगल सिंह के समर्थन में अपील की.

नेताओं ने जानकारी दी कि कुमार जयमंगल सिंह 24 अक्टूबर को महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे और चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे.
इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे, जिन्होंने जोश और समर्थन के साथ जनसभा में भाग लिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular