Homeझारखंडगोमिया: झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद का नामांकन, मंत्री बेबी देवी ने की...

गोमिया: झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद का नामांकन, मंत्री बेबी देवी ने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की योजनाओं की

गोमिया: झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद का नामांकन, मंत्री बेबी देवी ने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की योजनाओं की सराहना
अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क
गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पेटरवार प्रखंड के चीनी मैदान में शुक्रवार को झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद के नामांकन के अवसर पर एक विशाल चुनावी सभा का आयोजन किया गया. सभा में झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की योजनाओं की प्रशंसा की और कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए ऐसे काम किए हैं जो पहले किसी सरकार ने नहीं किए. उन्होंने बताया कि अगले महीने से मइयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को ढाई हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और जरूरत के वक्त किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

एनडीए पर निशाना, इंडिया गठबंधन का समर्थन

सभा में टुंडी विधायक मथुरा महतो ने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में दो विचारधाराएं चल रही हैं—एक ओर इंडिया गठबंधन है, जो साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देता है, और दूसरी ओर एनडीए, जो इसे बिगाड़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए के कई बड़े नेता, मंत्री और प्रधानमंत्री बार-बार झारखंड का दौरा कर रहे हैं, लेकिन उनका असली मकसद जनता की सेवा नहीं, बल्कि खनिज संपदा पर कब्जा करना है.

oplus_0

पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने भाजपा पर साधा निशाना

पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, जो चंदनकियारी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी हैं, ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी “छीलो और लिलो” की नीति पर चलती है. उन्होंने कहा, “इस बार भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा और झारखंड की जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी. रजक ने पाकुड़ में भाजपा प्रत्याशी पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि भाजपा बताए कि उनका प्रत्याशी घुसपैठिया है या कौन.

योगेंद्र प्रसाद ने दिया बेरमो को जिला बनाने का वादा

झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने अपने भाषण में कहा कि वे हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहे हैं और एक फोन कॉल पर हाजिर रहते हैं. उन्होंने वर्तमान विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा, “ये लोग कुर्सी और दर्री बांटकर वोट लेते हैं, लेकिन इस बार जनता इनके झांसे में नहीं आएगी. प्रसाद ने वादा किया कि यदि जनता और हेमंत सोरेन सरकार का समर्थन मिला, तो बेरमो को जिला का दर्जा दिलाया जाएगा और तीन नए प्रखंड भी बनाए जाएंगे.

सीएम और विधायक कल्पना सोरेन नहीं पहुंच सके

सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन को भी शामिल होना था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका.

नामांकन से पहले रजरप्पा मंदिर में पूजा

नामांकन से पहले योगेंद्र प्रसाद अपनी पत्नी और पूर्व विधायक बबिता देवी के साथ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद तेनुघाट अनुमंडलीय कार्यालय में अपर समाहर्ता सह निर्वाचन पदाधिकारी मुमताज अंसारी के समक्ष उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया.

दर्जनों भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं का झामुमो में शामिल होना

सभा के दौरान कई भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं ने झामुमो में शामिल होकर इंडिया गठबंधन को समर्थन दिया, जिससे झामुमो प्रत्याशी का मनोबल बढ़ा.

बारिश के बावजूद भारी भीड़

सभा के दौरान रिमझिम बारिश और चक्रवाती हवाओं के बावजूद हजारों की संख्या में लोग मैदान में डटे रहे, जिससे उम्मीदवारों का उत्साह और भी बढ़ गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular