ढोरी माता तीर्थालय के वार्षिकोत्सव की भव्य शुरुआत, शोभायात्रा में श्रद्धा और उल्लास का माहौल
कथारा
ढोरी माता तीर्थालय के वार्षिक समारोह का दो दिवसीय कार्यक्रम शनिवार को भव्य शोभायात्रा के साथ आरंभ हुआ. शोभायात्रा ने श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पुष्प वर्षा ने आकर्षण का केंद्र बना दिया.
शोभायात्रा का मार्ग और आयोजन
शोभायात्रा की शुरुआत ढोरी माता तीर्थालय से की गई, जो कथारा-गोमिया मुख्य मार्ग होते हुए जारंगडीह खुली खदान के मुख्य द्वार तक पहुंची और फिर वापस तीर्थालय लौट आई. विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से शोभायात्रा में भाग लिया और दो पंक्तियों में पंक्तिबद्ध होकर ढोरी माता से प्रार्थना की.
भक्तों ने भक्ति भाव में डूबे गीतों का आनंद लिया, जिनमें “आओ चलें आनंदित होकर प्रभु के प्रांगण में” गीत ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. इस मौके पर मान्यवर आनंद जोजो, डीडी हजारीबाग धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष द्वारा मिस्सा पूजा अनुष्ठान संपन्न किया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने ढोरी माता के दर्शन किए.
कार्यक्रम में फादर माईकल लकड़ा, फादर विनय किडो, फादर निरंजन कुजुर सहित कई पुरोहित और सिस्टरों के साथ तीर्थालय के पल्लीवासी शामिल रहे.
सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा के दृष्टिकोण से आयोजन के दौरान चाक-चौबंद प्रबंध किए गए थे. बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने स्वयं सुरक्षा की मॉनिटरिंग संभाली. मूर्ति की सुरक्षा और शोभायात्रा की निगरानी के लिए भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों को तैनात किया गया था.
ढोरी माता के इस वार्षिकोत्सव ने भक्तों के बीच उल्लास और भक्ति का अनोखा वातावरण बनाया और श्रद्धालुओं ने माता के चमत्कारी आशीर्वाद की प्रार्थना की.