बेरमो और गोमिया विधानसभा में नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित, 26 उम्मीदवार मैदान में
तेनुघाट
बेरमो और गोमिया विधानसभा में प्रत्याशियों के नामांकन वापसी के बाद चुनाव की स्थिति और स्पष्ट हो गई है. बेरमो विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश गोसाई द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद अब कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं गोमिया विधानसभा में सुनीता देवी के नामंकन वापस लिए जाने के बाद 12 प्रत्याशी मैदान पर हैं. बेरमो विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी मुकेश मछुआ और गोमिया विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी मुमताज अंसारी ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए.
बेरमो विधानसभा क्षेत्र (35) के प्रत्याशी एवं उनके चुनाव चिन्ह:
1. कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह (कांग्रेस) – हाथ छाप
2. जगदीश केवट (बहुजन समाज पार्टी) – हाथी छाप
3. रविंदर कुमार पांडेय (भाजपा) – कमल फूल
4. जयराम कुमार महतो (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) – कैंची
5. मंजूर आलम (आजाद समाज पार्टी, निर्दलीय) – केतली छाप
6. मोहन लाल साव (लोक हित अधिकार पार्टी) – सेव छाप
7. उमाशंकर शास्त्री (निर्दलीय) – हेलमेट
8. घनश्याम मिश्रा (निर्दलीय) – एयरकंडीशनर
9. त्रिनाथ आकाश (निर्दलीय) – ऑटो रिक्शा
10. मंतोष सोरेन (निर्दलीय) – अलमीरा
11. मोहम्मद बिलाल हाशमी (निर्दलीय) – ट्रक
12. रूपलाल ठाकुर (निर्दलीय) – प्रेशर कुकर
13. ललित नारायण (निर्दलीय) – कटिंग प्लास
14. संतोष कुमार महतो (निर्दलीय) – बल्लेबाज
गोमिया विधानसभा क्षेत्र (34) के प्रत्याशी एवं उनके चुनाव चिन्ह: गोमिया विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता देवी द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. गोमिया के निर्वाची पदाधिकारी मुमताज अंसारी ने सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए.
1. छोटन राम (बहुजन समाज पार्टी) – हाथी छाप
2. योगेंद्र प्रसाद महतो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) – तीर-धनुष
3. लंबोदर महतो (आजसू पार्टी) – केला
4. पूजा कुमारी (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) – कैंची
5. मनोज कुमार महतो (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया – डेमोक्रेटिक) – किताब
6. इफ्तेखार महमूद (निर्दलीय) – कांच का गिलास
7. मोहम्मद इस्राफील (निर्दलीय) – अलमारी
8. चितरंजन साव (निर्दलीय) – सिलाई मशीन
9. प्रकाश लाल सिंह (निर्दलीय) – ऑटो रिक्शा
10. मदन कुमार साव (निर्दलीय) – हेलमेट
11. राकेश करमाली (निर्दलीय) – बिस्कुट
12. संतोष कुमार नायक (निर्दलीय) – टेलीविजन
चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद गोमिया और बेरमो के प्रेक्षक चन्द्र मौली शुक्ला ने सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक की और चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने चुनाव में खर्च की सीमा और व्यय संबंधित नियमों का पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया.