Homeबोकारोबेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने किया सघन जन सम्पर्क

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने किया सघन जन सम्पर्क

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने किया सघन जन सम्पर्क

प्यारे लाल (पेटरवार)
झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेरमो विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने शुक्रवार को मायापुर पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बूट गोड़वा, बेलडीह, चाटुगड़ा, बूढ़ीसराय, कोंडराटांड़, धिरीदाग और मायापुर राधेश्याम जैसे क्षेत्रों में जाकर अपने समर्थकों से मुलाकात की और जनसम्पर्क किया।

विधायक जयमंगल ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि उन्होंने मायापुर पंचायत में 93 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य जनता से जाति और धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि विकास के आधार पर समर्थन मांगना है। जयमंगल ने हेमन्त सरकार की प्रमुख योजनाओं पर भी प्रकाश डाला, जिसमें 200 यूनिट मुफ्त बिजली, बकाया बिजली बिल माफी, किसानों के लिए केसीसी कृषि लोन माफी, पारा शिक्षकों का स्थायीकरण, जल सहियाओं के वेतन में बढ़ोतरी और महिलाओं के लिए मइया सम्मान योजना शामिल हैं।

विधायक जयमंगल ने कहा कि भाजपा ने झारखंड में 20 साल शासन किया, लेकिन जनता के हित में कोई बड़ा कार्य नहीं किया। उन्होंने क्षेत्र की माताओं, बहनों और भाइयों से अपील की कि वे हाथ छाप को वोट देकर हेमन्त सरकार को एक बार फिर से सत्ता में लाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular