माकपा ने गोमिया, चंदनक्यारी, डुमरी, बोकारो और बेरमो में विभिन्न उम्मीदवारों को दिया समर्थन
बेरमो/डेस्क
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने आगामी विधानसभा चुनावों में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस समेत अन्य दलों के उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान किया है. इस सिलसिले में पार्टी कार्यालय स्वांग, गोमिया में आयोजित एक प्रेस वार्ता में माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड रामचंद्र ठाकुर ने बताया कि पार्टी ने भाजपा-आजसू गठबंधन को हराने का निर्णय लिया है.
रामचंद्र ठाकुर ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने पिछले लोकसभा चुनाव में बहुमत न मिलने के बाद और अधिक आक्रामक रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश की सार्वजनिक संपदा और सरकारी खजाने को अडानी-अंबानी जैसे पूंजीपतियों को सौंपने के साथ-साथ मजदूरों और किसानों के अधिकारों पर भी हमले कर रही है. ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर सांप्रदायिक और विभाजनकारी मुद्दों को भड़काने का प्रयास कर रही है.
माकपा की बोकारो जिला कमेटी के अनुसार, गोमिया विधानसभा में झामुमो के योगेंद्र प्रसाद महतो, डुमरी में बेबी देवी, चंदनक्यारी में उमाकांत रजक, बोकारो में कांग्रेस की श्वेता सिंह और बेरमो में आजाद समाज पार्टी के मंजूर आलम को माकपा अपना समर्थन देगी. जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने बताया कि बेरमो में माफिया तत्व राजनीति में प्रवेश कर जनता का शोषण और दमन कर रहे हैं. इसी कारण पार्टी ने वहां आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार मंजूर आलम का समर्थन किया है.
इस अवसर पर माकपा के जिला सचिव मंडल सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास, श्याम सुंदर महतो, राकेश कुमार, विनय महतो, विनय स्वर्णकर और कई अन्य नेता मौजूद थे.