Homeबोकारोगोमिया में इंडिया एलाइंस समर्थित झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद का तूफानी जनसंपर्क...

गोमिया में इंडिया एलाइंस समर्थित झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद का तूफानी जनसंपर्क अभियान

गोमिया में इंडिया एलाइंस समर्थित झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद का तूफानी जनसंपर्क अभियान

अनंत/गोमिया
गोमिया विधानसभा के इंडिया एलाइंस सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने रविवार को गोमिया के शहरी क्षेत्र का तूफानी जनसंपर्क अभियान में ग्रामीणों से मिला. गोमिया प्रखंड के करमाटांड़, खम्हरा, ससबेडा, आईईएल, सवांग, हजारी पंचायत के खुदगढ़ा, नायक टोला, पटवा बस्ती, हजारी मोड, और सुइयाडीह में नुक्कड़ सभाएं कीं. इन सभाओं में उन्होंने मतदाताओं से आगामी 20 तारीख को झामुमो के तीर-धनुष चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील की.

नुक्कड़ सभा में योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि पिछले 19 वर्षों से वे जनता की सेवा में तत्पर रहे हैं. हर व्यक्ति के सुख-दुख में सदैव साथ खड़ा रहे हैं. समस्याओं के संज्ञान में आते ही त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का काम किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में शुरू की गई योजनाओं का भी उल्लेख किया, जिनमें महिलाओं के लिए मइया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, 200 यूनिट बिजली मुफ्त और बकाया बिजली बिल माफी जैसी सुविधाएं शामिल हैं. दिसंबर से मइया सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को 2500 रुपये की सहायता दी जाएगी, जिससे समाज में महिलाओं का सम्मान और सशक्तिकरण बढ़ेगा.

श्री प्रसाद ने जनता से अनुरोध किया कि वे 20 तारीख को तीर-धनुष के पक्ष में मतदान कर गोमिया और राज्य के विकास को गति दें और षड्यंत्रकारी भाजपा व आजसू को बाहर का रास्ता दिखाएं. जनसंपर्क अभियान के दौरान सभी स्थानों पर महिलाओं और समर्थकों ने योगेंद्र प्रसाद का पारंपरिक और आत्मीय स्वागत किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular