Homeबोकारोनावाडीह: ऊपरघाट में चुनावी नुक्कड़ सभा में बेबी देवी ने मांगा "काम...

नावाडीह: ऊपरघाट में चुनावी नुक्कड़ सभा में बेबी देवी ने मांगा “काम का दाम”

नावाडीह: ऊपरघाट में चुनावी नुक्कड़ सभा में बेबी देवी ने मांगा “काम का दाम”
नावाडीह
डुमरी विधानसभा सीट से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी एवं राज्य की मंत्री बेबी देवी ने रविवार को नावाडीह प्रखंड के पलामू, बरई, कंजकीरों, और काच्छो पंचायत के कई गांवों में चुनावी नुक्कड़ सभाएं कीं. इस दौरान उन्होंने जनता से आशीर्वाद की अपील करते हुए क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

सभा को संबोधित करते हुए बेबी देवी ने कहा, “मैं और मेरे दिवंगत पति जगन्नाथ महतो ने इस क्षेत्र को विकास की दिशा में अग्रसर किया है और ऊपरघाट को सुपरघाट में बदल दिया है. अब मैं आपके बीच ‘काम का दाम’ मांगने आई हूं. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि अगर उन्हें दोबारा मौका मिला, तो मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत दिसंबर से हर महिला को 2500 रुपये मासिक सहायता दी जाएगी. इसके अलावा, राज्य सरकार किसानों के केसीसी लोन और बिजली बिल माफ करने जैसे जनहित के फैसले पहले ही ले चुकी है.

मंत्री बेबी देवी ने आगामी 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में पहले मतदान करने और उसके बाद जलपान करने की अपील की. हरलाडीह में दर्जनों युवाओं ने आजसू, भाजपा और जेएलकेएम पार्टी छोड़कर झामुमो में अपनी आस्था जताई. बेबी देवी ने सभी नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें झामुमो का पट्टा पहनाया.

सभा में प्रमुख पूनम देवी, उप प्रमुख हरिलाल महतो, गौरीशंकर महतो, टेकलाल चौधरी, मुखिया विजय कुमार रवि, पंसस कालेश्वर महतो, पूर्व मुखिया भेखलाल महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इमरान अंसारी, मेघनाथ तुरी, बाबूलाल रविदास, क्यूम अंसारी, मालती देवी, बीलसी देवी, सुषमा देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular