HomeBlogबेरमो में मतदाता जागरूकता: सीओ संजीत सिंह ने मजदूरों संग उठाई कोयले...

बेरमो में मतदाता जागरूकता: सीओ संजीत सिंह ने मजदूरों संग उठाई कोयले की झोड़ी

बेरमो में मतदाता जागरूकता: सीओ संजीत सिंह ने मजदूरों संग उठाई कोयले की झोड़ी

अनंत कुमार/बेरमो

बेरमो विधानसभा में 20 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में बेरमो के सीओ संजीत सिंह ने अनोखा तरीका अपनाते हुए अमलो रोड स्थित सेल में लदनी मजदूरों के बीच पहुंचकर उनसे जुड़ाव स्थापित किया।

सीओ संजीत सिंह ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत खुद कोयले की झोड़ी (टोकरी) अपने सिर पर उठाई और मजदूरों संग ट्रक में लोड किया। इस पहल के जरिए उन्होंने न केवल मजदूरों के कार्य की कठिनाइयों को समझा, बल्कि उन्हें मतदान के महत्व को भी समझाया।

इस अवसर पर सीओ संजीत सिंह ने मजदूरों से कहा कि लोकतंत्र में हर एक वोट का महत्व होता है और उन्हें अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सही उम्मीदवार का चुनाव करना चाहिए। उन्होंने मजदूरों से अपील की कि वे 20 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में योगदान दें।

बेरमो प्रशासन का यह प्रयास क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने और वोट प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular