Homeबोकारोबेरमो में आंधी-तूफान से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्त व्यस्त, गर्मी...

बेरमो में आंधी-तूफान से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्त व्यस्त, गर्मी से लोग हुए परेशान

बेरमो में आंधी-तूफान से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्त व्यस्त, गर्मी से लोग हुए परेशान
फुसरो। नंदलाल

शनिवार की शाम को बारिश के साथ आंधी-तूफान के चलते बेरमो सहित आसपास के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। फुसरो के करगली, सुभाषनगर, बिरसानगर, जवाहर नगर, कारो, रामनगर और बेरमो सीम में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से करीब 15 हजार की आबादी अंधेरे में रहने को विवश है। शनिवार की शाम को बारिश के साथ तेज हवाओं ने गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दिलाई थी, लेकिन बिजली व्यवस्था गड़बड़ी के कारण लोग परेशान रहे। रविवार की सुबह जैसे ही मौसम साफ हुआ, सीसीएल बीएंडके और ढ़ोरी कई क्लोनियो में बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया गया। मगर सुभाषनगर सहित कॉलोनी में आंधी-तूफान के कारण गुल हुई बिजली खबर लिखे जाने तक बहाल नहीं हो पाई है। कारगली कोलियरी के विभागीय टीम दिनभर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी रही, परंतु दोपहर तक सफलता हासिल नहीं हो पाई है। वहीं, तेज आंधी से कई घरों की सीट उखड़ गए हैं। इस संबंध में फोरमैन दिनेश बैठा ने बताया कि लाइन में खराबी के कारण आपूर्ति प्रभावित है। विभागीय टीम इसे दुरुस्त कर रही है। देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular