मुखिया सावित्री देवी ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को वितरित किए स्वेटर
लोहार टोला, होसीर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र (कोड संख्या 714) में बुधवार को स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुखिया सावित्री देवी ने बच्चों को झारखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है और सरकार की यह पहल सराहनीय है।
आंगनबाड़ी सेविका सीमा कुमारी और सहायिका गीता देवी ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने बताया कि केंद्र में बच्चों को पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्होंने सरकार की इस योजना की सराहना की। उपस्थित लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए इसे बच्चों के लिए लाभदायक बताया।