Homeबोकारोसभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों में सीसीटीवी लगाएं, लिंग जांच पर सख्त निगरानी: उपायुक्त

सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों में सीसीटीवी लगाएं, लिंग जांच पर सख्त निगरानी: उपायुक्त

सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों में सीसीटीवी लगाएं, लिंग जांच पर सख्त निगरानी: उपायुक्त

Anant/Bermo
बुधवार को समाहरणालय में बोकारो उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में उन्होंने सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया. क्लीनिक संचालकों को एक सप्ताह के भीतर यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया.

उपायुक्त ने कहा कि सभी क्लीनिकों के बाहर चिकित्सक का नाम, उपस्थित रहने का समय और लिंग जांच निषेध के संबंध में सूचना वाले फ्लैक्स अनिवार्य रूप से लगाए जाएं. उन्होंने निर्देश दिया कि फार्म-एफ की पूर्णता सुनिश्चित की जाए और इसकी स्क्रूटनी जिला समाज कल्याण विभाग को सौंपी जाए.

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. ए.बी. प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा, और नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. उपायुक्त ने पीसीपीएनडीटी एक्ट का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने और औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. लिंग जांच की सूचना देने पर मुखबिर और सहयोगी को पुरस्कृत करने की योजना पर भी चर्चा की गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular