योगेंद्र प्रसाद महतो के मंत्री बनने पर गोमिया में झामुमो समर्थकों ने आतिशबाजी कर बांटी गई मिठाइयां
गोमिया
गोमिया से नवनिर्वाचित झामुमो के दिग्गज विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने गुरुवार को हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार समारोह में राज्य मंत्रिपरिषद सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण से पूर्व उन्होंने अपने पैतृक आवास मुरुबंदा में अपनी मां के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और दिवंगत पिता को नमन किया। इसके बाद वे राजभवन के लिए रवाना हुए।
मंत्री बनने के बाद योगेंद्र महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोमिया को सम्मान देने का कार्य किया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे गुरुजी शिबू सोरेन की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया।
योगेंद्र महतो के मंत्री बनने की खबर से गोमिया में झामुमो कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने गोमिया मोड़ पर आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी और खुशी जताई।
इस अवसर पर झामुमो गोमिया प्रखंड उपाध्यक्ष अमित पासवान, प्रखंड सचिव सह मुखिया बंटी उरांव, मुखिया शांति देवी, मुखिया अंशु कुमारी, मुखिया रामवृक्ष मुर्मू, मुमताज आलम, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, गणेश यादव, जनक देव यादव, हरी सिंह, कुन्ती देवी, केशव मणि प्रसाद, राजू शाह, सफदर अंसारी, लेखराज चौहान, श्यामल डे, संतोष राम, प्रकाश राय, दीपक ठाकुर, रंजीत रविदास, मनीष थापा, वसीम, कौसर अंसारी सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आभार व्यक्त किया।
गुरुवार देर शाम गोमिया में हर्षोल्लास का माहौल रहा, जहां समर्थकों ने मंत्री बनने की खुशी में जमकर जश्न मनाया।