फुसरो में ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपये की आभूषण सहित बाइक की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
बेरमो/डेस्क
बेरमो थाना अंतर्गत फुसरो न्यू रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान में शनिवार की देर रात चोरों ने शटर तोड़कर करीब एक लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान से लगभग दो किलो चांदी के आभूषण उड़ा लिए.
ज्वेलरी दुकान के संचालक बिरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने उन्हें चोरी की जानकारी दी. उन्होंने तुरंत बेरमो थाना को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. चोरी की जांच के लिए पुलिस ने शिनाख्ती कुत्ते को बुलाया, लेकिन कुत्ता कुछ दूरी तक जाकर लौट आया, जिससे कोई ठोस सुराग नहीं मिला.
बाइक चोरी भी हुई
चोरी की यह घटना सिर्फ ज्वेलरी दुकान तक सीमित नहीं रही. इसी रात, सर्वेश्वरी इंटरप्राइजेज कंपनी के कार्यालय के पास खड़ी एक बाइक भी अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई.
बेरमो पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस चोरी के दोनों मामलों में सुराग जुटाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
घनी आबादी और मुख्य सड़क के पास इस तरह की चोरी की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है.
चोरी की इन घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल है. लोगों ने कहा कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी और आम नागरिक दोनों चिंतित हैं.