Homeबोकारोविधवा महिला और उसकी नाबालिग बेटी को जूते की माला पहनाकर घुमाने...

विधवा महिला और उसकी नाबालिग बेटी को जूते की माला पहनाकर घुमाने वालों पर मामला दर्ज

विधवा महिला और उसकी नाबालिग बेटी को जूते की माला पहनाकर घुमाने वालों पर मामला दर्ज
गोमिया
विधवा महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ अमानवीय घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ गोमिया थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि रविवार को गोमिया क्षेत्र के सवांग महावीर स्थान कॉलोनी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. कॉलोनी के निवासियों ने एक विधवा महिला और उसकी नाबालिग बेटी को जूते की माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाया. इस अमानवीय व्यवहार से आहत पीड़िता और उसकी बेटी ने अपना घर पर दुबक रही.
सोमवार की सुबह पीड़ित मां-बेटी गोमिया थाना पहुंचीं और आठ नामजद समेत 10-12 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि आरोपियों ने झूठे आरोप लगाकर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया. जब कॉलोनी के कुछ लोगों ने इस घटना का विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की.

गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता ने बताया कि इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular