Homeबोकारोमाहेर संस्था, 28 वर्ष, 7 राज्य, 70 केंद्र, 26 सौ बच्चों और...

माहेर संस्था, 28 वर्ष, 7 राज्य, 70 केंद्र, 26 सौ बच्चों और विक्षिप्त महिलाओं की सेवा

माहेर संस्था, 28 वर्ष, 7 राज्य, 70 केंद्र, 26 सौ बच्चों और विक्षिप्त महिलाओं की सेवा
अनंत/डेस्क
गोमिया प्रखंड के खम्हरा पंचायत अंतर्गत कसवागढ़ स्थित माहेर संस्था में गुरुवार को संस्था का 28 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर माहेर संस्था की संस्थापिका एवं निदेशक लूसी कुरियन, सीसीएल कथारा के महाप्रबंधक संजय कुमार, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, संस्था के झारखंड कॉर्डिनेटर सिस्टर साइसी, पिट्स माडर्न स्कूल के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास, जर्मनी के ब्रेथि वार्नर, मुखिया बंटी उरांव, शांति देवी एवं अंशु कुमारी, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया.
संस्था के राजेश कुजूर ने बताया कि माहेर संस्था पिछले 28 वर्षों से देश के 7 राज्यों में 70 केंद्रों के माध्यम से 2600 असहाय बच्चों और विक्षिप्त महिलाओं की देखभाल, शिक्षा और इलाज का कार्य कर रही है. संस्था के इस प्रयास में स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिलता है. वहीं गोमिया के कसवागढ़ में 2018 में संस्था की शुरुवात की गई. संस्था में अभी 29 अनाथ बच्चें एवं 12 विच्छित लोगों की सेवा की जा रही है. वहीं बच्चों को स्थानीय स्कूल में शिक्षा भी दिया जा रहा है.

oplus_0

इस अवसर पर महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि भगवान तो साक्षात दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन यदि आप भगवान का दर्शन करना चाहते हैं, तो माहेर संस्था में आएं और यहां के बच्चों और महिलाओं से मिलें. इनकी सेवा कार्य काफी प्रेरणादायक है. इस संस्था में आने से पुनीत अनुभूति होती है. कहा कि सेवा क्या चीज होती है, यह माहेर संस्था में आकर देखा जा सकता है. इस संस्था को जितनी भी मदद हो सके, वह करना चाहिए.
संस्था की निदेशक लूसी कुरियन ने अपनी यात्रा साझा करते हुए कहा कि जब पहली बार उनके पास एक पीड़ित महिला आई थी, तो उसकी स्थिति देखकर वह अचंभित रह गई थीं. उसी घटना ने उन्हें प्रेरित किया और माहेर संस्था की नींव रखी. उन्होंने कहा, “कैसे 28 साल बीत गए, इसका पता ही नहीं चला. यह सब ईश्वर की कृपा और लोगों के सहयोग से संभव हुआ.
कार्यक्रम के दौरान विक्षिप्त महिलाओं और बच्चों द्वारा भावपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं. एक नेत्रहीन और मूक-बधिर महिला ने नृत्य कर सभी को भाव-विभोर कर दिया. बच्चों और सहयोगियों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
स्थापना दिवस पर संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए सभी अतिथियों ने इसे समाजसेवा का आदर्श उदाहरण बताया और भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर संस्था के शिवरानी मिंज, रानी बेसरा, क्रांति कुमार सिंह, बद्री प्रजापति, ललिता कुमारी, संतोष यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!