तेनुघाट में चलंत लोक अदालत की गाड़ी को जिला जज ने दिखाई हरी झंडी
अनंत/डेस्क
तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम अनिल कुमार ने चलंत लोक अदालत की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह पहल अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के तहत की गई है. सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) के निर्देशानुसार 15 जनवरी से 31 जनवरी तक पूरे बेरमो अनुमंडल में चलंत लोक अदालत की गाड़ी जाएगी.
इस अभियान का उद्देश्य लोगों को लोक अदालत की जानकारी देना और उनके मामलों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है. गाड़ी अनुमंडल के सभी प्रखंडों और क्षेत्रों का दौरा करेगी और कानूनी जागरूकता फैलाएगी.
इस अवसर पर जिला जज प्रथम अनिल कुमार, कुटुंब न्यायालय के प्रेमनाथ पांडेय, जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी, एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति, एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल, सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार और मुंसिफ शिवराज मिश्रा ने संयुक्त रूप से गाड़ी को झंडा दिखाकर रवाना किया.
कार्यक्रम में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अधिवक्ताओं में राम बल्लभ महतो, राजीव कुमार तिवारी, सुभाष कटरियार, बैजनाथ शर्मा, महुआ कारक, विश्वनाथ, जीवन सागर, कुमार गौरव, दीपक कुमार गुप्ता, कृष्णा रजक, उपासी कुमारी, और वीणा देवी शामिल थे.
यह पहल लोगों को अपने मुकदमों के निष्पादन में सहायता करेगी और न्याय व्यवस्था को सुगम बनाएगी. चलंत लोक अदालत न केवल कानूनी जानकारी देगी बल्कि लोक अदालत के माध्यम से मामलों के निपटारे की प्रक्रिया को भी सरल बनाएगी.