बेरमो की तीन प्रमुख खबरें
उदय शंकर सिन्हा की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई
बेरमो/डेस्क
बेरमो के समाजसेवी उदय शंकर सिन्हा की चौथी पुण्यतिथि संडे बाजार में मनाई गई। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने उनकी सामाजिक और शैक्षिक योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में 110 लोगों की नेत्र जांच हुई, जिसमें 62 मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन तय किया गया। भजनों की प्रस्तुति और स्कूली बच्चों को खेल सामग्री वितरित की गई। संचालन शिव प्रकाश पांडेय ने किया, और स्वागत नीता सिन्हा व विवेक सिन्हा ने किया।
सीसीएल ढोरी का क्षेत्रीय एजेंडा बैठक सम्पन्न
सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ की 51 सूत्रीय वार्ता बैठक ढोरी क्षेत्र में आयोजित हुई। प्रबंधन और यूनियन के समन्वय से कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। आवास मरम्मत, पेयजल, चिकित्सा सुविधाओं जैसे मुद्दों पर प्रबंधन ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक रंजय सिन्हा ने की और संचालन सुरेश सिंह ने किया।
सेवानिवृत्त क्लर्क सुशांत मुखर्जी को दी गई विदाई
सीसीएल करगली वाशरी में सेवानिवृत्त क्लर्क सुशांत कुमार मुखर्जी के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित हुआ। पीओ बीएन पांडेय और कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह ने शाल ओढ़ाकर उन्हें विदाई दी। उनके समर्पण को प्रेरणास्रोत बताते हुए खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी गईं।