चलंत लोक अदालत का आयोजन, ग्रामीणों को दी गई कानूनी जानकारियां
तेनुघाट/डेस्क
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सिंहपुर पंचायत भवन में शुक्रवार को चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं, एवं कानूनों के प्रति जागरूक करना और समाज में शांति व विवादरहित माहौल बनाना था.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजेश रंजन कुमार ने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, जैसे मनरेगा, घरेलू हिंसा, जमीन विवाद, एवं अन्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस प्रकार से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है और समस्याओं का समाधान किस प्रकार किया जाए.
अधिवक्ता सुभाष कटरियार, जो मंच संचालन कर रहे थे, ने ग्रामीणों को डायन प्रथा, दहेज प्रथा, और अन्य सामाजिक बुराइयों से संबंधित कानूनों के बारे में जागरूक किया.
कार्यक्रम के दौरान प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजेश रंजन कुमार, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, और पंचायत मुखिया मंजू देवी ने वृद्ध महिलाओं के बीच कंबल वितरित किए. यह कदम ग्रामीणों के प्रति सहानुभूति और उनकी आवश्यकताओं को समझने के उद्देश्य से उठाया गया.
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. प्रमुख रूप से दीपक कुमार गुप्ता, अतिशय कुमार, उप मुखिया तुलसीदास महतो, सविता देवी, चारु बाला देवी, पूर्णिया देवी, सुनीता देवी, भीमा देवी, बृजमोहन महतो, रूपेश कुमार शर्मा, माधुरी देवी, पार्वती देवी, और संजोती देवी जैसे लोग उपस्थित रहे.