मंत्री संजय प्रसाद यादव ने झारखंड के विकास और मजदूरों के पलायन रोकने पर दिया जोर
बेरमो/डेस्क
श्री कृष्ण चेतना परिषद बेरमो का मिलन सह सम्मान समारोह सोमवार को करगली के कल्याण मंडप में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत यादव ने की और संचालन जवाहरलाल यादव ने किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के उद्योग, कौशल विकास एवं श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड के मजदूरों को अब राज्य में ही रोजगार मिलेगा, जिससे उन्हें पलायन नहीं करना पड़ेगा. राज्य सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है.
मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूरदर्शी सोच और झारखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का बड़ा दिल और उनकी जनहितैषी नीतियां राज्य के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं.
मंत्री यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, और तेजस्वी यादव की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.
मंत्री ने यादव समाज के लिए बेरमो में एक विशाल भवन निर्माण की घोषणा की. उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज के हित में काम करने के लिए वह हमेशा तैयार हैं.
कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और वक्ताओं, जैसे साधु शरण गोप, मंटू यादव, ज्ञानेश्वर यादव, और दिलीप यादव ने समाज में शिक्षा और एकता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया.
मौके पर झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, गोमिया प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौडे, बुद्ध नारायण यादव, छोटे लाल यादव, हरेराम यादव, और कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. गायक दयानंद यादव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया.
यह कार्यक्रम समाज में आपसी सद्भाव और शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने के साथ ही झारखंड के विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक बना.