HomeBlogबेरमो डिवीज़न क्रिकेट लीग के शुरुवाती मैच में इनक्रीडिबल क्रिकेट क्लब ने...

बेरमो डिवीज़न क्रिकेट लीग के शुरुवाती मैच में इनक्रीडिबल क्रिकेट क्लब ने बिरसा क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हराया।

बेरमो डिवीज़न क्रिकेट लीग के शुरुवाती मैच में इनक्रीडिबल क्रिकेट क्लब ने बिरसा क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हराया।

डेस्क/सुरेन्द्र

यह मैच गोमिया स्वांग स्थित नेहरू क्रीड़ा स्थल के मैदान में आयोजित किया गया था।

बिरसा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.4 ओवर में 89 रन बनाए, जिसमें मुकेश ने 20, जय प्रकाश ने 16 और रविन्द्र ने 10 रन बनाए। इनक्रीडिबल क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें सवप्निल ने 4, राधा रमन और संतराज ने 2-2, रोहन और अंशुमन ने 1-1 विकेट लिए।

इनक्रीडिबल क्रिकेट क्लब ने जवाबी पारी में 24.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 93 रन बनाए और मैच जीत लिया। सुमित ने 25, संतराज ने 17, आशीष ने 16 और अंशुमन ने नाबाद 15 रन बनाए। बिरसा क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें सुजल ने 2, छोटू, जय प्रकाश, सौरव और मुकेश ने 1-1 विकेट लिए।

मैच के दौरान, बचपन पल्ले स्कूल के निर्देशक ब्रजनन्दन सिंह, स्वांग कोलियरी के यूनियन नेता शंकर पासवान, सी सी एल कथारा एरिया के क्रिकेट कप्तान अशोक कुमार, स्वांग सेल के कोषाध्यक्ष संधीर सिंह, समाजसेवी दिग्विजय सिंह, जीतेन्द्र त्रिपाठी आशीष शर्मा, रविशन मांझी, अनिल कुमार,विक्की, राहुल, राजकुमार आदि उपस्थित थे।

मैच का आयोजन बोकारो जिला क्रिकेट संघ द्वारा किया गया था और अम्पायरिंग सुरेन्द्र और नारायण, स्कोरिंग रीया कुमारी और कमेन्टरी पवन ने की .

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!