बाघमारा में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
बाघमारा: बरोरा प्रक्षेत्र एरिया वन में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय में समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक पीयूष किशोर ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने संविधान में मिले अधिकारों और कर्तव्यों का पालन करने की अपील की। साथ ही कोयला उत्पादन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि कोयला उत्पादन भी राष्ट्र सेवा का एक हिस्सा है। उन्होंने बताया कि सभी के सहयोग से बरोरा प्रक्षेत्र एरिया वन ने अपने लक्ष्य को हासिल किया है।
कार्यक्रम में जी.के. मेहता (अपर महाप्रबंधक), पी.एस.के. सिन्हा (परियोजना पदाधिकारी, दामोदा), काजल सरकार (परियोजना पदाधिकारी, एएमपी कोलियरी), यशवंत सिंह राजपूत (प्रबंधक), ए.के. प्रसाद (परियोजना पदाधिकारी, मधुबन एमडीओ), मनोज कुमार (क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्खनन), विवेक पाठक (क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक), हेमंत कुमार हेना (क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रशासन), दीपक कुमार (क्षेत्रीय प्रबंधक, असैनिक), और विजय कुमार सिंह (प्रबंधक, दामोदा) सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा यूनियन की ओर से जे.के. झा, संतोष चंद्र गोराई, मंगल हेंब्रम, मनोज मोदी, उमाकांत राय और एन.डी. पांडे समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में CISF की टीम ने भी भाग लिया और राष्ट्रभक्ति का माहौल बनाया।
महाप्रबंधक ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्रहित में अपना योगदान देने का आह्वान किया।