Homeराजनीतिगिरिडीह संसदीय क्षेत्र से आजसू पार्टी के चंद्र प्रकाश चौधरी अपनी सीट...

गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से आजसू पार्टी के चंद्र प्रकाश चौधरी अपनी सीट रखा बरकरार

अनंत

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से आजसू के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी अपनी सीट बचाने में बरकरार रखा। श्री चौधरी 2019 में पहली बार यहां से जीत दर्ज की थी। 2024 में दूसरी बार जीत दर्ज की है। गिरीडीह के निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने विजय प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को जीत का प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने ईवीएम मशीन एवं पोस्टल बैलेट की फाइनल गिनती के बाद प्रत्याशियों को मिले मत की संख्या की भी जानकारी दी। ईवीएम मशीन से 19 राउंड एवं पोस्टल बैलेट की 01 राउंड मिलाकर कुल 20 राउंड कि गिनती की गई, जिसमें आजसू पार्टी के चंद्र प्रकाश चौधरी को 451139 मत, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के मथुरा प्रसाद महतो को 370259 मत तथा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जयराम महतो को 347322 मत मिले है।

फाइनल मतगणना के पश्चात प्रत्याशियों को मिले वोटो की संख्या निम्नलिखित है :-

कमल प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी।   प्राप्त मत – 14074

चन्द्र प्रकाश चौधरी, आजसू पार्टी को कुल प्राप्त मत – 451139

मथुरा प्रसाद महतो, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को कुल प्राप्त मत – 370259

मो. ऐनुल अंसारी, बहुजन मुक्ति पार्टी को कुल प्राप्त मत – 6939

ज्ञानेशवर प्रसाद, लोकहित अधिकार पार्टी को कुल प्राप्त मत – 5356

पप्पु कुमार निषाद, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी को कुल प्राप्त मत – 3216

प्रमोद राम, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) को कुल प्राप्त मत – 3825

शिवजी प्रसाद, राइट टु रिकॉल  पार्टी को कुल प्राप्त मत – 4254

सुभाष कुमार ठाकुर, सर्व समाज पार्टी को कुल प्राप्त मत – 2517

उषा सिंह, निर्दलीय को कुल प्राप्त मत – 3761

कलावती देवी, निर्दलीय को कुल प्राप्त मत – 5430

जयराम कुमार महतो, निर्दलीय को कुल प्राप्त मत – 347322

द्वारका प्रसाद लाला, निर्दलीय को कुल प्राप्त मत – 5627

रामेश्वर दुसाध, निर्दलीय को कुल प्राप्त मत – 11020

सुनिता टुडू, निर्दलीय को कुल प्राप्त मत – 10944

सुबोध कुमार यादव, निर्दलीय को कुल प्राप्त मत – 13106

नोटा को कुल प्राप्त मत – 6044

Total of Valid Votes :- 1258789

No. of Rejected Votes :- 171

Total votes :- 1265004

RELATED ARTICLES

Most Popular