Homeबोकारोबेरमो: सनकी पति ने पत्नी की गला घोंटकर की ह’त्या, गांधीनगर पुलिस...

बेरमो: सनकी पति ने पत्नी की गला घोंटकर की ह’त्या, गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बेरमो: सनकी पति ने पत्नी की गला घोंटकर की ह’त्या, गांधीनगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बेरमो/डेस्क
बेरमो कोयलांचल के गांधीनगर थाना अंतर्गत जरीडीह बस्ती रविदास टोला में शुक्रवार रात एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर ह’त्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू महथा की तत्परता से पुलिस ने उसे नावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही से गिरफ्तार कर लिया।
सुबह मां ने देखा बहू का शव, बेटे के फरार होने पर मचा हड़कंप
घटना की जानकारी सुबह तब मिली जब आरोपी रोहित दास (38 वर्ष) की मां कौशल्या देवी उठी और अपनी बहू मोनिका कुमारी (20 वर्ष) को जगाने गईं। कमरे में मोनिका कंबल ओढ़े सोई हुई थी, लेकिन जब वह नहीं जगी तो कंबल हटाने पर पता चला कि उसकी मौ’त हो चुकी है. वहीं, रोहित दास घर से फरार था.
कौशल्या देवी ने तुरंत बगल के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद गांधीनगर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. थाना प्रभारी पिंटू महथा, एएसआई श्रीकांत दरवे, राजेश छतरी सहित सशस्त्र बल के जवान मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस को शव के पास एक कागज पर लिखा नोट भी मिला, जिसकी जांच की जा रही है.
मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर भी लगाया आरोप
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन टुंडी से पहुंचे. मृतका की मां द्रोपदी देवी, भाई सुमित रविदास और जीजा रंजीत रविदास ने मोनिका की हत्या की आशंका जताते हुए ससुरालवालों की भी संलिप्तता का आरोप लगाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनूघाट भेज दिया है.
पहले भी ह’त्या के मामले में जेल जा चुका है आरोपी रोहित
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी रोहित दास पहले भी ह’त्या के एक मामले में दोषी ठहराया जा चुका है. वह 12 साल जेल में रहने के बाद हाल ही में रिहा हुआ था.
पुलिस जांच जारी
गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू महथा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इस निर्मम हत्या के पीछे के असली कारणों का पता लगाया जा सके.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!