Homeबोकारोडीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में आशीर्वचन समारोह का आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में आशीर्वचन समारोह का आयोजन

डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में आशीर्वचन समारोह का आयोजन
दसवीं और बारहवीं के छात्रों को मिला शिक्षकों का आशीर्वाद
तेनुघाट:
डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दोनों कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समारोह की शुरुआत प्राचार्या स्तुति सिन्हा और संस्कृत शिक्षक द्रविण कुमार कर के निर्देशन में हवन के साथ हुई। इसके बाद सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मिस्टर और मिस फेयरवेल घोषित
समारोह में बारहवीं कक्षा के छात्र कृष यादव को “मिस्टर फेयरवेल” और छात्रा काजल कुमारी को “मिस फेयरवेल” घोषित किया गया।
समारोह के समापन पर हलधर महतो ने सभी शिक्षकों और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!