Homeबोकारोतीसरी आँख की नजर में होगी गोमिया मोड़ की निगरानी लगा सीसीटीवी...

तीसरी आँख की नजर में होगी गोमिया मोड़ की निगरानी लगा सीसीटीवी कैमरा

तीसरी आँख की नजर में होगी गोमिया मोड़ की निगरानी
लगा सीसीटीवी कैमरा
अनंत/डेस्क
गोमिया मोड़ पर अब प्रशासन की ‘तीसरी आंख’ की नजर रहेगी. जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को गोमिया मोड़ पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिससे इस क्षेत्र से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों और आम नागरिकों की गतिविधियों पर 24 घंटे ऑनलाइन निगरानी रखी जाएगी.
इस पहल का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाना है. प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, सीसीटीवी कैमरा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगा और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय पुलिस व प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर सकेगा.
गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने जानकारी दी कि इस निगरानी प्रणाली के तहत जो भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, आसपास के दुकानों में होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने में भी यह सीसीटीवी कैमरा मददगार साबित होगा.
प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधों पर रोक लगाई जा सके.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!