गोमिया
गोमिया प्रखंड के तुलबुल ग्राम निवासी रतन प्रजापति की बेटी शालू कुमारी ने निट की परीक्षा पास की है. शालू कुमारी डीएवी पब्लिक स्कूल ललपनिया से पढ़ाई की है. शालू के पिता ललपनिया में ठेका मजदूर हैं, माता प्रमिला देवी गृहणी है. शालू 2020 में मैट्रिक की परीक्षा 89.2 और 2022 में बारहवीं की परीक्षा 92.8 फीसदी अंक लाकर परीक्षा पास की है. शालू के इस उपलब्धि पर टीटीपीएस परियोजना के जीएम अनिल कुमार शर्मा और डीजीएम अशोक प्रसाद ने खुशी और गर्व व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस मुकाम को हासिल करने में जो समर्पण और प्रयास किया गया है, वह सराहनीय है. डीएवी स्कूल ललपनिया के प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है. नीट की परीक्षा में आपकी अद्वितीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हैं. इस प्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण करना आपके कठिन परिश्रम, समर्पण और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. यह शानदार उपलब्धि न केवल आपको और आपके परिवार को सम्मानित करती है, बल्कि हमारे पूरे स्कूल समुदाय को भी गौरवान्वित करती है.आशा है कि आप अपने सभी सपनों को साकार करें और चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.