Homeबोकारोबेरमो: सीसीएल के सीएमडी ने ढोरी एरिया का किया निरीक्षण

बेरमो: सीसीएल के सीएमडी ने ढोरी एरिया का किया निरीक्षण

बेरमो: सीसीएल के नए सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने ढोरी क्षेत्र का किया निरीक्षण

फुसरो। नंदलाल

सीसीएल के नए सीएमडी नीलेंदू कुमार सिंह ने शुक्रवार को सीसीएल के ढोरी एरिया का दौरा किया. दौरे के क्रम में ढोरी के एसडीओसीएम और एएडीओसीएम परियोजना का निरीक्षण किया. सीएमडी ने ढोरी जीएम एमके अग्रवाल से कोयला उत्पादन व डिस्पैच से संबंधित जानकारी ली. साथ ही परियोजना का नक्शा का अवलोकन करते हुए उत्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि देश में ऊर्जा में कोयला की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए लक्ष्य के अनुसार उत्पादन और कोयला का सम्प्रेषण  करना है.

एक सौ मिलियन टन का लक्ष्य

सीसीएल के 14  एरिया है और इस वित्तीय वर्ष के लिए एक सौ मिलियन टन का कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित है. सीसीएल ने जिस तरीके से तैयारी कर रखी है की आशा है कि एक सौ मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगें. कहा की सीसीएल में नयी परियोजनाओ को खोले जाने हैं, जिसमे मगध एवं आम्रपाली परियोजन शामिल है. फिलहाल हजारीबाग एरिया में नयी परियोजना का शुभारंभ होगा. वहीं ढोरी एरिया के पिछरी एवं डीआरडीए परियोजना को जल्द ही चालू किया जायेगा. बंद पडे तारमी ओसीपी परियोजना के लिए भी विशेष ध्यान केंद्रित है. वहीं एसडीओसीएम परियोजना का विस्तारीकरण पर विचार किया जा रहा है.

हर एरिया में एक सोलर पावर प्लांट होगा स्थापित

सीसीएल के हर एरिया में एक एक सोलर पावर प्लांट स्थापित करने की योजना है, जिसमे पिपरवार एरिया में 20 मेगावाट का सोलर प्लांट का काम पूरा कर लिया गया है. बहुत जल्द अन्य एरिया में 13 एरिया में सोलर पावर प्लांट लगाने की दिशा में एरिया के अधिकारी लगे हुए हैं. हाईवाल से नये तकनीकी के तहत अंडर ग्राउंड करके हाईवाल माइनिंग करके कोयला उत्पादन की योजना है. ढोरी एरिया के अमलो माइन्स के हाईवाल से अक्टूबर- नवंबर माह तक हाईवाल माइनिंग के तहत नये तकनीकी से कोयला उत्पादन चालू कर दिया जायेगा. इसके पूर्व एसडीओसीएम परियोजना के कल्याणी स्थित जोरिया बाबा शिव मंदिर पहुंचे. यहां लगभग सवा घंटे तक शिवमंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ की पांच-पांच आचार्यो ने विधिवत पूजा संपन्न कराया. तत्पश्चात वे मंदिर परिसर में पौधरोपण किये. 

मौके पर ढोरी जीएम एमके अग्रवाल, एसओ माइनिंग अमिताभ तिवारी,अमलो पीओ के आर सत्यार्थी, खास-ढ़ोरी पीओ रंजीत कुमार, कल्याणी पीओ शैलेश प्रसाद, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद,एसओ सिविल मनोज कुमार, एएफएम राजीव कुमार, एसओएक्स यू के पासवान, एरिया सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उडके, प्रबंधक राजीव कुमार, सेल ऑफिसर डी के सिन्हा, इंचार्ज राजेश कुमार गुप्ता, पीई एके दास व अखिल उज्वल, कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम, मजदूर नेता राजेश कुमार सिंह, इनमोसा नेता पवन सिंह व मदन सिंह, समाजसेवी दौलत महतो, पूर्व मुखिया नकुल महतो, मुरारी प्रसाद सिंह, बैजनाथ सिंह, मोहम्मद कलीमुद्दीन, रविशंकर ठाकुर, सुरेंद्र गिरि, सुमित कुमार सिंह सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular