बोकारो: सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें: डीसी
बोकारो
बोकारो समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त विजया जाधव ने जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संचालित योजनाओं की समीक्षा किया. बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों द्वारा विकास योजनाओं से संबधित प्रतिवेदनों का अवलोकन करने के पश्चात आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई. मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सभी प्रखंडों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी नीली सरोज कुजूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलोनी खालको, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत पांडेय सहित अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पंचायत भवनों में सभी पंचायत स्तर के सभी कर्मचारियों को बैठने का जगह दिया जाय. साथ ही उक्त सभी कर्मी प्रतिदिन बैठ रहे है उसका निगरानी भी करने को कहा.
बैठक के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, खान एवं भूतल विभाग, ऊर्जा विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग का भी विस्तृत समीक्षा की गई.
