HomeBlogअ*वैध खनन और परिवहन पर होगी सख्त कार्रवाई: डीसी

अ*वैध खनन और परिवहन पर होगी सख्त कार्रवाई: डीसी

अ*वैध खनन और परिवहन पर होगी सख्त कार्रवाई: डीसी

डेस्क/सुरेन्द्र

डीसी-एसपी ने की जिला खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक, सख्त निर्देश जारी

बोकारो। समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री मनोज स्वर्गियारी की संयुक्त अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स समिति (डीएमटीएफ) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह, एसडीओ बेरमो श्री मुकेश मछुआ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

डीसी ने लिया निर्देशों के अनुपालन का फीडबैक

बैठक में उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की। जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) ने अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 85 वाहन जब्त किए गए हैं, 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और 0.25 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

अवैध खनन पर होगी कड़ी कार्रवाई, सुस्ती बर्दाश्त नहीं

उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों (एसडीओ) और प्रखंड/अंचल अधिकारियों (बीडीओ/सीओ) को निर्देश दिया कि अवैध खनन और परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए नियमित अभियान चलाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीसी ने खासतौर पर अवैध बालू खनन, पत्थर खनन और कोयला रैट माइनिंग पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैट माइनिंग वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए।

क्रशर और लीजधारी क्षेत्रों का होगा औचक निरीक्षण

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पत्थर खनन क्षेत्र एवं क्रशर मिलों का औचक निरीक्षण किया जाए और लीजधारी क्षेत्रों की मापी और अन्य नियमों की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि खनन कार्य कानूनी रूप से हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगली बैठक में खनन टास्क फोर्स द्वारा की गई छापेमारी और कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।

बीडीओ-सीओ को दी गई वैध बालू घाटों की जानकारी

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने जिले में मौजूद वैध बालू घाटों की सूची सभी बीडीओ और सीओ को सौंपी। उन्होंने टास्क फोर्स के सदस्यों को सरकारी निर्देशों और जिले में स्थित खनन क्षेत्रों, बालू घाटों, क्रशर इकाइयों आदि की विस्तृत जानकारी दी

बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में बेरमो डीएसपी श्री वी एन सिंह, सीटी डीएसपी श्री आलोक रंजन, चास एसडीपीओ श्री प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ श्री वी एन सिंह, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

जिले में बढ़ रही अवैध खनन की घटनाएं, प्रशासन सख्त

जिले में अवैध खनन और उसके कारण हो रहे राजस्व नुकसान को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने इस बार कार्रवाई को और तेज करने का निर्णय लिया है। डीसी ने खास तौर पर एसडीओ और बीडीओ को सतर्क रहने और नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!