Homeबोकारोशिक्षक रेवत रविदास के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

शिक्षक रेवत रविदास के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

शिक्षक रेवत रविदास के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
गोमिया
गोमिया प्रखंड के होसिर देवीपुर निवासी एवं उत्क्रमित हाई स्कूल लावालौंग के प्रभारी प्रधानाध्यापक रेवत रविदास के पिता और क्षेत्र के प्रतिष्ठित राजमिस्त्री दर्शन रविदास (75) के निधन पर बुधवार को एक शोक सभा आयोजित की गई।
शोक सभा में बौद्ध वंदना का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में शामिल प्रमुख लोगों में शिक्षक मदन, पूर्व शिक्षक रामनाथ रविदास, लोबिन मुर्मू, अधिवक्ता रोहित ठाकुर, रीतेश कुमार जायसवाल, अरुण प्रजापति, पंसस महेश रविदास, रविशंकर पासवान, ब्रजमोहन रविदास, महिपाल प्रसाद, सतनाम सिंह, त्रिलोकी महतो, बिजेंद्र महतो, सचिन महतो, बालेश्वर महतो, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र मैत्रेय, रामकिसुन रविदास, महेश राम, नारायण रविदास, बासुदेव रविदास, कपिल राम, राजकुमार और शिक्षक मुनेश्वर रविदास, संतोष राम, प्रदीप सोरेन, लवनाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!