HomeBlogदीक्षा महिला मंडल, बीसीसीएल की त्रिशक्ति महिला समिति ने किया सामाजिक सेवा...

दीक्षा महिला मंडल, बीसीसीएल की त्रिशक्ति महिला समिति ने किया सामाजिक सेवा कार्य, टेनिस कोर्ट का उद्घाटन

दीक्षा महिला मंडल, बीसीसीएल की त्रिशक्ति महिला समिति ने किया सामाजिक सेवा कार्य, टेनिस कोर्ट का उद्घाटन
बाघमारा
दीक्षा महिला मंडल, बीसीसीएल के अंतर्गत त्रिशक्ति महिला समिति, ब्लॉक-2 ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान सुभाष भवन, हरिना बागान में 35 जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी एवं मिठाई के पैकेट वितरित किए गए।
इसके साथ ही, हरिना बागान स्थित क्रीड़ांगन का नामकरण “शौर्य परमवीर चक्र शहीद मेजर सम्राट मैती” के नाम पर किया गया। इस अवसर पर एक भव्य टेनिस कोर्ट का भी उद्घाटन किया गया, जिससे स्थानीय खेल प्रेमियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति की विशिष्ट अतिथियों मिली दत्ता, पूर्विता रमैया, नमिता सहाय एवं अर्चना अग्रवाल की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर त्रिशक्ति महिला समिति की अध्यक्षा काकुली रॉय एवं अन्य सदस्य ईरा सिंहा, विनीता कुमार, रीना सिंह, नूतन सिंह, संगीता धुर्वे, शिल्पी रानी, अनिता झा, सुनीता बंदोपाध्याय, पूजा चौहान, राखी सिंह, सीमा कुमारी, पूजा गुप्ता, उर्मिला शर्मा, नीलम प्रसाद एवं खुशबू रवानी आदि मौजूद रहीं।
समिति की अध्यक्षा काकुली रॉय ने कहा कि यह पहल समाज के जरूरतमंदों की सहायता और खेल को बढ़ावा देने के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि समिति आगे भी इस तरह के सामाजिक और खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करती रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!