तेनुघाट में मारवाड़ी समाज के प्रदेश अध्यक्ष बसंत मित्तल का भव्य स्वागत
तेनुघाट
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी समाज के प्रदेश अध्यक्ष बसंत मित्तल का रांची से गिरिडीह जाते समय पेटरवार तेनु चौक पर भव्य स्वागत किया गया। पेटरवार मारवाड़ी संघ द्वारा उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया और शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर पेटरवार मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष प्रेम कुमार मोर ने कहा कि बसंत मित्तल ने समाज के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जिससे झारखंड में मारवाड़ी समाज को एक अलग पहचान मिली है।
स्वागत समारोह के दौरान बसंत मित्तल ने सभी को होली की शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर समाज के गणमान्य लोग, जिनमें मनोज बुधिया, राजकुमार तुलस्यान, राजकुमार रानीलिया, सूरज कुमार, शुभम मोर सहित कई अन्य लोग शामिल थे।