Homeबोकारोग्रामीणों ने CCL और MDO पदाधिकारियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

ग्रामीणों ने CCL और MDO पदाधिकारियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

ग्रामीणों ने CCL और MDO पदाधिकारियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध
गोमिया/डेस्क
सीसीएल (CCL) एवं एमडीओ (MDO) के अधिकारियों द्वारा बिना अनुमति पचमो गांव में प्रवेश करने पर ग्रामीणों ने रोक लगा दी है। इस संबंध में गांव में एक बोर्ड लगाया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि ग्रामीणों की अनुमति के बिना CCL और MDO के पदाधिकारियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
इससे पहले, रैयतों (भूमि मालिकों) ने गोमिया प्रखंड के पचमो गांव में एक बैठक आयोजित की, जिसमें निर्णय लिया गया कि जब तक ग्रामीणों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा और नौकरी नहीं मिल जाती, तब तक CCL और MDO द्वारा किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा, केबीपी परियोजना (KBP Project) के लिए ग्रामिण सड़क के उपयोग पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया गया।
ग्रामीणों ने यह भी साफ किया कि यदि किसी ने इस नियम का उल्लंघन किया और कोई दुर्घटना घटी, तो उसके लिए वे जिम्मेदार नहीं होंगे।
इस बैठक में लालबिहारी महतो, प्रमोद, चरण लाल चौधरी, लालमणि प्रसाद, बलकु रविदास, संतोष कुमार, जगन्नाथ महतो, अशोक सिंह, धनेश्वर दास, कोलेश्वर महतो, सोमर अगरिया, मुकेश सिंह सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!